घटना की खबर मिलने के बाद टाटा मोटर्स के कई कर्मचारी और पुलिस पहुंची. बताया जाता है कि योतेंद्र टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन में सुपरवाइजर थे. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण तीन माह से प्रबंधन ने उन्हें कार्य पर आने से मना कर दिया था. इसके बाद से वह आर्थिक तंगी के कारण तनाव में रहता था.
Advertisement
टाटा मोटर्स कर्मी ने लगायी फांसी
जमशेदपुर: आर्थिक तंगी व कार्य को लेकर परेशान टाटा मोटर्स कर्मचारी योतेंद्र कुमार (45) ने शनिवार सुबह 11 बजे टेल्को स्थित क्वार्टर (के-2/2,क्रास रोड़ नंबर-18) में फांसी लगा ली. टेल्को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना की खबर मिलने के बाद टाटा मोटर्स के कई कर्मचारी और […]
जमशेदपुर: आर्थिक तंगी व कार्य को लेकर परेशान टाटा मोटर्स कर्मचारी योतेंद्र कुमार (45) ने शनिवार सुबह 11 बजे टेल्को स्थित क्वार्टर (के-2/2,क्रास रोड़ नंबर-18) में फांसी लगा ली. टेल्को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
बेटे से कहा बैंक जाना है, और कमरे में चला गया : मृतक के पुत्र सूरज ने बताया कि शनिवार की सुबह बिस्तर से उठने के बाद पापा ने कहा कि नहा कर तैयार हो जाओ, बैंक चलना है. सूरज नहाने के लिए चला गया. नहाने के बाद सूरज ने पिताजी की तलाश की, तो देखा कि वह फंदे से लटके हुए हैं. इसके बाद उसने हंगामा कर सबको बुलाया. यह सुनकर सूरज की मां भी पहुंची.
जनवरी से काम पर आने पर लगी थी रोक : सूरज ने बताया कि उसके पिता को टाटा मोटर्स प्रबंधन ने जनवरी 2015 से काम पर आने से मना कर दिया था. इसके कारण उनको वेतन नहीं मिलता था. आर्थिक तंगी होने के कारण वह परेशान रहते थे. टेल्को पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर 2014 से वाई कुमार नौकरी पर सही ढंग से उपस्थित नहीं रहते थे. वाई कुमार कंपनी प्रबंधन को बिना सूचना दिये ही लंबे समय तक अनुपस्थित रहते थे.
इस कारण कंपनी की ओर से उन्हें दो बार नोटिस भी जारी किया गया था. सुधार नहीं होने पर कंपनी ने उन्हें काम पर आने से मना कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement