कर्मचारियों का सामुहिक बीमा पहले 2.50 लाख थाप्रीमियम में मात्र 65 रुपये की होगी बढ़ोत्तरी वाहन भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये किया गयासंवाददाताजमशेदपुर : टिमकेन कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में दो विंदुओं पर सहमति बनी जिसमें कर्मचारियों का सामुहिक बीमा 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया. बीमा की राशि दोगुना होने के बावजूद कर्मचारियों पर इसका ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. कर्मचारियों के वेतन से पहले जहां 229 रुपये की कटौती सालाना होता था अब उनके वेतन से 294 रुपये की सालाना कटौती की जायेगी. यूनियन की सलाह पर कर्मचारियों का वाहन भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये किये जाने पर भी सहमति बनी. वाहन भत्ता की राशि कर्मचारियों को मिल रहे 2370 रुपये के पर्सनल मेंटनेंस एलाउंस से काटकर वाहन भत्ता के मद में जोड़ दिया गया. यूनियन का प्रस्ताव था कि इससे कर्मचारियों को आय कर में छुट मिलेगी जो कि पर्सनल मेंटनेंस एलाउंस में नहीं हो पा रहा था. सामुहिक बीमा व वाहन भत्ता में बदलाव 1 अप्रैल 2015 से प्रभावी होंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एचआर हेड दिनेश सिंह, नीतेश कुमार, यूनियन की ओर से अध्यक्ष जहीर अहमद सिद्दीकी, महासचिव विजय यादव, रविंद प्रसाद, कमलेश यादव, विजय घोषाल, अजय कुमार, राजकुमार महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
टिमकेन : अब कर्मचारियों का सामुहिक बीमा 5 लाख हुआ
कर्मचारियों का सामुहिक बीमा पहले 2.50 लाख थाप्रीमियम में मात्र 65 रुपये की होगी बढ़ोत्तरी वाहन भत्ता 800 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये किया गयासंवाददाताजमशेदपुर : टिमकेन कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में दो विंदुओं पर सहमति बनी जिसमें कर्मचारियों का सामुहिक बीमा 2.50 लाख रुपये से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement