वैशाखी स्पेशल स्टॉक क्लियरेंस कम सेल्स का उदघाटन (फ्लैग)-एक स्टॉल से शुरू की प्रदर्शन 23 पर पहुंचीजमशेदपुर. साकची स्थित होटल गंगा रिजेंसी में वैशाखी स्पेशल स्टॉक क्लियरेंस कम सेल्स का उदघाटन रूबी खनूजा ने किया. 18 अप्रैल तक चलने वाली यह प्रदर्शनी किरण क्रिएशन द्वारा आयोजित की गयी है. संचालक किरण साव ने बताया कि प्रदर्शनी में 23 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें लहंगा, साड़ी, सूट,कॉटन सूट, बच्चों के कपड़े, चादर, परदा, बैग, क्रॉकरी सहित अन्य समान उपलब्ध हैं. इसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध हैं. प्रदर्शनी में समानों के दाम काफी कम रखे गये हैं. उन्होंने कहा कि वैशाखी के समय स्टॉक खत्म कर नये पर्व (रक्षा बंधन से शुरू होता है) के अनुसार स्टॉक मंगवाये जाते हैं. इसलिए इस प्रदर्शन में बेहतर से बेहतर सामान वाजिब कीमत पर उपलब्ध हैं. किरण साव ने बताया कि 10 साल पहले मात्र एक स्टॉल से इस प्रदर्शनी की शुरुआत की गयी थी. आज यह 23 स्टॉल तक पहुंच गयी है.
Advertisement
हर वर्ग के लिए प्रदर्शनी में है कुछ खास ( फोटो मनमोहन की आयेगी)
वैशाखी स्पेशल स्टॉक क्लियरेंस कम सेल्स का उदघाटन (फ्लैग)-एक स्टॉल से शुरू की प्रदर्शन 23 पर पहुंचीजमशेदपुर. साकची स्थित होटल गंगा रिजेंसी में वैशाखी स्पेशल स्टॉक क्लियरेंस कम सेल्स का उदघाटन रूबी खनूजा ने किया. 18 अप्रैल तक चलने वाली यह प्रदर्शनी किरण क्रिएशन द्वारा आयोजित की गयी है. संचालक किरण साव ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement