पुरी-बडिबल इंटरिसटी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जलकर राखडेलांग रेलवे स्टेशन पर गुस्साई भीड ने ट्रेन में लगाई आगपुरी-बडिबल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जलकर राखरेलवे स्टेशन पर भारी तोड़फोड़पुरी मार्ग पर रेल सेवा बाधित, चार ट्रेनें रद्दबडिबल-पुरी इंटरिसटी भी रातभर खोर्दा स्टेशन के निकट खडी रही प्रतिनिधि, बड़बिल ट्रेन से गिर स्थानीय युवक की मौत से आक्रोशित पुरी जिला अंतर्गत डेलांग के लोगों ने शुक्र वार को डेलांग रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ मचायी. आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन पर खड़ी पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस की तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया. इसमें तीनों डिब्बे जल कर राख हो गये. घटना कि किसी भी यात्री के जान को नुकसान की सूचना नहीं है. हंगामा के कारण शुक्रवार की दोपहर 2 बजे तक मार्ग पर रेल सेवा बाधित रही. इसके कारण दस ट्रेनें स्टेशन के दोनों ओर तहां-तहां खड़ी रही. रेलवे ने चार टे्रनों को रद कर दिया है. विलंब से चलने वाली टे्रनों में हावड़ा -पुरी एक्सप्रेस, खुर्दा-पुरी पैसेंजर, पुरु षोत्तम एक्सप्रेस आदि शामिल है. हंगामे के बाद पुलिस और आरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में मौके पर भेजे गये है. उधर फायर बिग्रेड की गाडि़यों ने बोलियों में लगी आग पर काबू पा लिया है. बताया जाता है कि गुरु वार की शाम एक स्थानीय युवक टे्रन से उतरने के क्रम में गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि डेलांग स्टेशन पर एक्सप्रेस का ठहराव कम है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है. कई बार आंदोलन के बाद भी एक्सप्रेस टे्रन का यह ठहराव नहीं दिया गया. पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस का ठहराव डेलांग में नहीं है. इसलिए युवक चलती टे्रन से उतरने के प्रयास में गिरकर मर गया. फोटो :-17 बडिबल -1,2
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़बिल : भीड़ ने इंटरसिटी ने तीन बोगियां फूंकी
पुरी-बडिबल इंटरिसटी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जलकर राखडेलांग रेलवे स्टेशन पर गुस्साई भीड ने ट्रेन में लगाई आगपुरी-बडिबल एक्सप्रेस के तीन डिब्बे जलकर राखरेलवे स्टेशन पर भारी तोड़फोड़पुरी मार्ग पर रेल सेवा बाधित, चार ट्रेनें रद्दबडिबल-पुरी इंटरिसटी भी रातभर खोर्दा स्टेशन के निकट खडी रही प्रतिनिधि, बड़बिल ट्रेन से गिर स्थानीय युवक की मौत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement