इसबीच उनके मोबाइल फोन पर 07387428741 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने पूछा कि कब एटीएम कार्ड मंगवाया है. उनका एटीएम कार्ड काम कर रहा है या नहीं. कॉल करने वाले ने एटीएम कार्ड का नंबर मांगा. उन्होंने कार्ड का नंबर बता दिया. उसके बाद फोन करने वाले ने कुछ देर तक फोन को होल्ड रखा.
संदेह होने पर मो. नसीरूद्दीन ने फोन काटकर अपने घर पर भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी. भाई ने एटीएम चेक किया तो उनके खाता से 48 हजार 790 रुपये की खरीदारी कर ली गयी थी. उन्होंने पहले इसकी जानकारी बैंक को दी, उसके बाद गोलमुरी पुलिस को लिखित शिकायत की. जिस मोबाइल नंबर से मो नसीरूद्दीन को कॉल आया था, पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है.