जमशेदपुर: एनएच 33 चौड़ीकरण में दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की 2.64 हेक्टेयर जमीन ली जायेगी. उसके बदले वन विभाग को बोड़ाम में 2. 64 हेक्टेयर सरकारी जमीन दी जायेगी. वन विभाग को 2. 64 हेक्टेयर जमीन देने के लिए एडीसी गणोश कुमार ने बोड़ाम के अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर भूमि उपलब्ध कराने कहा है.साथ ही महुलिया से बहरागोड़ा तक वन भूमि अपयोजन के लिए घाटशिला, चाकुलिया, बहरागोड़ा एवं धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी से एनओसी मांगी है.
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की 2. 64 हेक्टेयर भूमि के बदले 2. 64 हेक्टेयर या इससे अधिक सरकारी भूमि को वन विभाग को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाना है, ताकि उसका उपयोग वन भूमि के रूप में अधिसूचित किया जा सके.
प्रधान सचिव ने कहा है कि महुलिया – बहरागोड़ा पथ में 70. 754 हेक्टेयर वन भूमि अपयोजन का प्रस्ताव प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन एवं पर्यावरण विभाग के पास है, जिसे स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजा जाना है.