23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील की बिक्री और उत्पादन में गुणात्मक सुधार

– पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज की गयी बढ़ोतरी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में उत्पादन व बिक्र ी में बढ़ोतरी दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील व बिक्र ी योग्य इस्पात के उत्पादन और बिक्र ी के मामले में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया […]

– पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज की गयी बढ़ोतरी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में उत्पादन व बिक्र ी में बढ़ोतरी दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील व बिक्र ी योग्य इस्पात के उत्पादन और बिक्र ी के मामले में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उत्पादन व बिक्र ी में प्रदर्शन (आंकड़े हजार टन में)मदवर्ष 2014-15 हॉट मेटल 2,658क्रूड स्टील2,477विक्र य योग्य स्टील 2,430बिक्र ी 2,407वर्ष 2014-15 में उत्पादन (अब तक का सर्वश्रेष्ठ)* 12.78 मिलियन टन का उत्पादन (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 12.14 मिलियन टन) * 4.67 मिलियन टन कोक (जमशेदपुर व हल्दिया) उत्पादन (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 4.27 मिलियन टन)* 10.16 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 9.90 मिलियन टन) * 9.33 मिलियन टन क्रूड स्टील उत्पादन (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 9.16 मिलियन टन)* 9.07 मिलियन टन बिक्र ी योग्य स्टील का उत्पादन (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 8.93 मिलियन टन)वर्ष 2014-15 में बिक्री (अब तक का सर्वश्रेष्ठ)* 8.75 मिलियन टन सेल्स वॉल्यूम (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 8.52 मिलियन टन)* 1.36 मिलियन टन ऑटोमोटिव सेल्स (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 1.18 मिलियन टन) * 1.24 मिलियन टन टाटा टिस्कॉन की बिक्र ी (पिछला कीर्तिमान 2013-14 में 1.09 मिलियन टन)* 0.23 मिलियन टन टाटा शक्ति की बिक्र ी(पिछला कीर्तिमान 201-12 में 0.21 मिलियन टन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें