फ्लैग : कचरा सफाई संयंत्र (एसटीपी) से टाटा पावर को एक दिन में 135 किलोलीटर साफ पानी मिल सकेगाबागवानी, कार धोने जैसे कई कायार्ें में होगा पानी का इस्तेमाल संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विभिन्न संयंत्रों में तीन आर सिद्धांत (रियूज, रिड्यूस और रिसाइकल) को लागू किया है. कंपनी ने जोजोबेड़ा बिजली संयंत्र में कचरा सफाई संयंत्र का परिचालन शुरू किया. यह संयंत्र टाटा पावर को एक दिन में 135 किलोलीटर पानी की सफाई करने में मदद मिलेगा. इस संयंत्र के कई फायदे हैं, जैसे कचरे को जल स्रोत के साथ नहीं मिलने देकर पर्यावरण संरक्षण करना. इस संयंत्र से निकले जल का इस्तेमाल बागवानी में किया जायेगा, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का जल संरक्षित होगा. इसके अतिरिक्त यह डिटर्जेंट, उर्वरक और कचरे को जलीय व्यवस्था में मिलने से परिस्थिति को होने वाले नुकसान से भी बचाता है. कचरे की सफाई में तीन प्रक्रियाएंइस संयंत्र में कचरे की सफाई में तीन प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जाता है, जिसमें भौतिक सफाई जैसे स्क्रीनिंग, यह एक जैविक प्रक्रिया है, जहां प्रमुख सीओडी और बीओडी घटते हैं, इसके बाद क्लोरिनेशन सिस्टम आता है, जो डिसइंफेक्शन में मदद करता है. तीसरे स्तर की सफाई- इसमें फिल्टर (एमजीएफ और एसीएफ) लगे होते हैं, जो साफ हो चुके कचरे को पुन: इस्तेमाल के लिए उसे पॉलिश करते हैं. क्लोरीन, ऑर्गेनिक्स इत्यादि अशुद्धियों को सोखने के लिए सबसे व्यापक स्तर पर सक्रिय कार्बन फिल्टर का उपयोग किया जाता है. इसके बाद प्राप्त जल को बागबानी, कार धोने जैसे विभिन्न कायार्ें में उपयोग किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जोजोबेड़ा बिजली संयंत्र में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू
फ्लैग : कचरा सफाई संयंत्र (एसटीपी) से टाटा पावर को एक दिन में 135 किलोलीटर साफ पानी मिल सकेगाबागवानी, कार धोने जैसे कई कायार्ें में होगा पानी का इस्तेमाल संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने विभिन्न संयंत्रों में तीन आर सिद्धांत (रियूज, रिड्यूस और रिसाइकल) को लागू किया है. कंपनी ने जोजोबेड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement