11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बस्तियों का सर्वे करेगी समिति

जमशेदपुर. बागबेड़ा विकास समिति की बुधवार को वायरलेस मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता गणेश विश्वकर्मा ने की. बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति अपने स्तर से 19 अप्रैल से सभी 11 बस्तियों में सर्वे करेगी, उसके बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. एक महीने में सर्वे पूरा कर लिया जायेगा. इसके […]

जमशेदपुर. बागबेड़ा विकास समिति की बुधवार को वायरलेस मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता गणेश विश्वकर्मा ने की. बैठक में समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति अपने स्तर से 19 अप्रैल से सभी 11 बस्तियों में सर्वे करेगी, उसके बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी. एक महीने में सर्वे पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए सभी 11 बस्तियों में अलग-अलग टीम गठित की गयी है. सर्वे रिपोर्ट में मकान मालिक का नाम, परिवार में सदस्यों की संख्या, परिवार के मुखिया का दूरभाष नंबर, परिवार के सदस्यों का हस्ताक्षर आदि शामिल रहेगा.ये लोग टीम में शामिलगाढ़ाबासा : महेश सिंह, पिंटू चौबे, विजय कुमार, नीरज सिंह, अमित श्रीवास्तव श्यामनगर कच्चू बागान : जोगेंद्र शर्मा, श्याम सिंह आनंदनगर : रामकृपाल भगत, किशोर सिंह, अंगत पांडेय, कुंज बिहारी बजरंग टेकरी : सुरेश निषाद, रवींद्र कुमार, पुनीत राय, वीरेंद्र प्रसाद, रामभरोसे साहू, चेतन वर्मा, अनुर छेदाबी नया बस्ती बाबाकुटी : बुधराम टोप्पो, अवधेश ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान, अनिल महतोगांधीनगर : परमेश्वर साव, शशिकांत सिंह, राजेश साहू, रजनी मिश्रा रामनगर : जयशंकर साव, चतुर्भुज सिंह, संजय यादव, राजू शर्मा, मुनील शर्मा पोस्तुनगर : अशोक करुआ, श्याम करुआ, मनोज करुआ कीताडीह ग्वालापटटी : केशव सिंह, भवनाथ सिंह संजय नगर : कृष्णा वर्मा, नवीन सिंह, प्रेम प्रसाद, अशोक प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें