17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिलों में बनेगा भाजपा ऑफिस

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास से सांसद विद्युत वरण महतो और जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य के हर जिले में भाजपा कार्यालय खोलना चाहते हैं. अधिकृत जमीन पर ही भाजपा कार्यालय बनाया जाये, ताकि पार्टी सुचारू रूप से संचालित […]

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास से सांसद विद्युत वरण महतो और जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य के हर जिले में भाजपा कार्यालय खोलना चाहते हैं. अधिकृत जमीन पर ही भाजपा कार्यालय बनाया जाये, ताकि पार्टी सुचारू रूप से संचालित हो सके.उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को जनता के सहयोग से जमीन और मकान खरीदने को कहा गया है.
पैरवी से दूर रहें, विकास से जुड़ें कार्यकर्ता . रघुवर दास से एग्रिको स्थित उनके आवास पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. इस दौरान श्री दास ने कहा कि पैरवी से दूर रहे. अगर कोई दलाली करता है, तो उसकी सूचना दें. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि किसी भी अनैतिक कार्य में पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सबसे अपील की कि वे विकास से जुड़े. युवाओं को स्किल बनाने के लिए सूची तैयार करें.
पांच साल में जनता को विकास से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि पांच साल में जनता को विकास से जोड़ा जायेगा. जनता को एहसास होगा कि विकास संभव है. 14 साल में झारखंड क्यों पिछड़ा राज्य बनकर रह गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें