जमशेदपुर: आरपीएफ और खुफिया विभाग, टाटानगर की टीम ने बुधवार को मुंबई व कोलकाता से अवैध रूप से चांदी लाकर शहर में बेचनेवाले गिरोह का परदाफाश किया है. आरपीएफ ने गिरोह के सरगना रूसम गांधी (32) समेत दो को पकड़ा है. गिरोह के पास से 12 किलो चांदी बरामद की गयी है.
जिसका मूल्य साढ़े सात लाख रुपये है. यह गिरोह शहरमें चांदी खपाता था. बीती रात कोलकाता से स्टील एक्सप्रेस ट्रेन में बड़े काटरून के अंदर चांदी का जेवरात लाने के क्रम में पकड़ा गया.
सरगना पहले अपने आप को स्वर्णाभूषण का कारोबारी बता रहा था और चांदी का पेपर दिखाने का दावा कर रहा था, लेकिन आज सुबह तक पेपर दिखा नहीं पाया. अंतत: आरपीएफ ने पूरा मामला जीआरपी को सौंप दिया है. इसके बाद रेल थाना में रूसम गांधी व उसके सहयोगी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. गुरुवार को रेलवे कोर्ट में दोनों की पेशी की जायेगी.