21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा : दहेज नहीं देने पर बहू के पागल होने का सर्टिफिकेट बना घर से निकाला

पटमदा : दहेज नहीं देने पर बहू के पागल होने का सर्टिफिकेट बना घर से निकालावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटमदा के वामनी गांव में दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू मालती सिंह के पागल होने का सर्टिफिकेट बनवाया और उसे मायके छोड़ दिया. मालती ने पटमदा थाना में सरजामदा निवासी पति भिरनमय […]

पटमदा : दहेज नहीं देने पर बहू के पागल होने का सर्टिफिकेट बना घर से निकालावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपटमदा के वामनी गांव में दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने बहू मालती सिंह के पागल होने का सर्टिफिकेट बनवाया और उसे मायके छोड़ दिया. मालती ने पटमदा थाना में सरजामदा निवासी पति भिरनमय सिंह समेत ज्योत्ना सिंह, शिशिर कुमार सिंह, दुमपी, मिनियम सिंह, चिन्मया सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुुताबिक मालती की 25 सितंबर 11 को भिरनमय से शादी हुई थी. शादी के समय मायके वालों ने 2.50 लाख नकद तथा एक लाख रुपये का आभूषण दिया था. चार माह की गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने उसका गर्भपात करा दिया. टेंपो खरीदने के लिए दो लाख रुपये दहेज मांगे. मायके वालों ने किसी तरह से 50 हजार रुपये दिये. 1.50 लाख बकाया रहने पर ससुराल वालों ने मालती सिंह का पागल होने का सर्टिफिकेट बना दिया और 25 दिसंबर 12 को मायके छोड़ कर चले गये. जाते समय धमकी दे गये कि जब तक बकाया 1.50 लाख नहीं मिलेगा, तबतक वह उसे नहीं ले जायेंगे.———-टेल्को से बाइक चोरीजमशेदपुर : टेल्को स्टेडियम के पास से एक बाइक (जेएच05वी-2587) चोरी कर ली गयी. इस बाबत बारीडीह बस्ती निवासी अनूप कुमार ठाकुर के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. अनूप टेल्को स्टेडियम में पै्रक्टिस करने गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें