पूर्वानुमान पदाधिकारी रतन महतो के ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में वायुमंडल के ऊपर चक्रवातीय चक्रण के संकेत मिलने लगे हैं. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में वायुमंडल में चक्रवात बन गया है. इसका असर अगले 24 घंटे में झारखंड में दिखने लगेगा.
मौसम बिगड़ने में स्थानीय कारकों के सहयोग मिलने की उम्मीद है. गरमी और उमस बढ़ गयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को इसमें लगभग 6.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 14 अप्रैल के बीच करीब 40 मिमी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. विभाग ने जारी एलर्ट में कहा है कि रबी फसल की कटाई के बाद खाली पड़े खेतों की जोताई कर देना चाहिए. मिट्टी को खुला छोड़ देना चाहिए, इससे मिट्टी में मौजूद खर-पतवार तथा कीड़े-मकौड़े नष्ट हो जायेंगे.