केंद्रीय बस्ती विकास समिति के पदाधिकारियों को जुस्को की ओर से बताया गया कि रघुवर नगर, निर्मल नगर, बागुननगर, श्यामनगर, पटेलनगर और अन्य बस्तियों में जलापूर्ति की जायेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाया जा चुका है.
Advertisement
पहले 4500 घरों में पानी देगी जुस्को
जमशेदपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर जुस्को पहले फेज में बस्तियों के करीब 4500 मकानों में जलापूर्ति करेगी. इसके लिए हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी आने का इंतजार किया जा रहा है. जुस्को के एमडी आशीष माथुर और महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र के साथ हुई बैठक में सहमति बनी है. केंद्रीय बस्ती विकास समिति के पदाधिकारियों […]
जमशेदपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर जुस्को पहले फेज में बस्तियों के करीब 4500 मकानों में जलापूर्ति करेगी. इसके लिए हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी आने का इंतजार किया जा रहा है. जुस्को के एमडी आशीष माथुर और महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र के साथ हुई बैठक में सहमति बनी है.
जुस्को की ओर से बताया गया कि पूर्व में सरकार के आदेश पर कई बस्तियों में पानी देने के लिए फॉर्म भराये गये थे. एक हजार लोगों ने फॉर्म भरा था. उन घरों में पानी दिया जायेगा. यह तय किया गया कि सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक 3000 से 3500 रुपये कनेक्शन फीस होगा. वहीं सभी घरों में मीटर लगाया जायेगा. पानी की खपत के अनुसार भुगतान करना होगा. वार्ता में तय किया गया कि दूसरे चरण में बचे हुए घरों में पानी देने देने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. कुल 60 हजार घरों में जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए फेज में काम किया जायेगा. इस मीटिंग में मुख्य रूप से केंद्रीय बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, पवन अग्रवाल, गुरदेव सिंह राजा, अप्पा राव, सुशांत पांडा समेत अन्य लोग शामिल थे.
छायानगर में बांटी गयी मिठाई
पानी मिलने की खुशी में छायानगर में गुरुवार को मिठाई वितरण किया गया. इस दौरान बस्ती विकास समिति के पदाधिकारी पवन अग्रवाल समेत अन्य लोगों ने सभी को पानी की बरबादी नहीं करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement