18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर कनफेशन का काला खेल

जमशेदपुर: सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से जुड़े युवा वैश्विक स्तर पर अपनी राय साझा कर विचारों की क्रांति ला रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर में युवाओं का एक वर्ग इसका नकारात्मक प्रयोग कर रहा है. फेसबुक पर चिन्मया और वैली व्यू जैसे स्कूलों के नाम से कन्फेशनल पेज बना कर उस पर ईल कमेंट अपलोड किये […]

जमशेदपुर: सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक से जुड़े युवा वैश्विक स्तर पर अपनी राय साझा कर विचारों की क्रांति ला रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर में युवाओं का एक वर्ग इसका नकारात्मक प्रयोग कर रहा है. फेसबुक पर चिन्मया और वैली व्यू जैसे स्कूलों के नाम से कन्फेशनल पेज बना कर उस पर ईल कमेंट अपलोड किये जा रहे हैं. छात्रओं पर ईल टिप्पणी करने वाले की पहचान गुप्त रखने का दावा इस पेज के संचालक कर रहे हैं और उनकी पहचान छिपाई भी जा रही है.

वहीं जिन छात्रओं पर कमेंट किया जा रहा है उनके नाम, कक्षा का उल्लेख पेज पर है. भुक्तभोगी चाह कर भी कमेंट करने वाले की जानकारी नहीं निकाल सकता. वहीं, बड़े स्कूलों के नाम का इस्तेमाल होने से उनकी छवि भी धूमिल हो रही है.

यह कन्फेशनल पेज पुलिस और स्कूल प्रबंधन के लिए नयी परेशानी खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि इनका दायरा लगातार बढ़ रहा है. प्रेम का इजहार करने के लिए ईल और फूहड़ कमेंट किये जा रहे हैं जो किसी को भी आहत कर सकते हैं. पब्लिक पेज होने के कारण कोई भी इस पर टिप्पणी कर सकता है, जो ज्यादा घातक है. इस मामले में वैली व्यू स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार व को-ऑर्डिनेटर श्री तमांग से बातचीत करने का प्रयास किया गया, पर इन लोगों से संपर्क नहीं हो सका.

आइटी एक्ट का उल्लंघन
कन्फेशनल पेज सीधे-सीधे आइटी एक्ट-2000 का उल्लंघन है. इस एक्ट के अनुसार ईल टिप्पणी या सामग्री को सार्वजनिक करना अपराध है. इसके लिए 3 से 5 साल तक की सजा का प्रावधान है. देश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें फेसबुक पर की गयी टिप्पणी से आहत विद्यार्थियों ने जान दे दी. जमशेदपुर ने भी यह सब ङोला है, बावजूद इस तरह के पेज फेसबुक पर सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें