18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाफार्ज के श्रमिकों की सुविधाओं में कटौती न हो : अंबुज फोटो मनमोहन 3

– मात्र 130 स्थायी व 1000 ठेका मजदूर हैं कार्यरत- नयी कंपनी द्वारा मजदूरों की सुविधाओं में कटौती होने पर आंदोलनसंवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि लाफार्ज कंपनी के बिकने व मर्जर की स्थिति में स्थायी व ठेका मजदूरों की सुविधी में किसी प्रकार की कमी नहीं […]

– मात्र 130 स्थायी व 1000 ठेका मजदूर हैं कार्यरत- नयी कंपनी द्वारा मजदूरों की सुविधाओं में कटौती होने पर आंदोलनसंवाददाता, जमशेदपुरलाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति के संयोजक अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि लाफार्ज कंपनी के बिकने व मर्जर की स्थिति में स्थायी व ठेका मजदूरों की सुविधी में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री ठाकुर ने कहा कि स्थायी व ठेका मजदूरों में असमंजस की स्थिति है. टाटा स्टील से कंपनी को लाफार्ज द्वारा अधिग्रहण से अब तक स्थायी मजदूर पुरानी सुविधाएं व टाटा स्टील में वापसी के लिए मुकदमा लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाफार्ज में आने से टाटा स्टील के मजदूरों को हुए नुकसान की भरपाई आजतक नहीं हो सकी. कंपनी में मात्र 130 स्थायी मजदूर हैं, जबकि 1000 ठेका मजदूर सीधे तौर पर कार्यरत हैं. वर्तमान में कंपनी की उत्पादन क्षमत्ता 4.6 एमटी है, जिसका श्रेय ठेका मजदूरों को जाता है. उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी आये, लेकिन यहां के स्थायी व ठेका मजदूरों की सुविधाओं में कटौती न किया जाये, यह तय होना चाहिए. अगर इसमें कटौती हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. प्रेस वार्ता में सत्येंद्र सिंह, राम सिंह, शंभु सिंह, संजय सिंह, अनिल महतो समेत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें