सेल मुख्यालय कोलकाता को करना पड़ा हस्तक्षेप संवाददाता, किरीबुरूसेल के मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन एवं सीआइएसएफ के कई दिन से चले आ रहा विवाद वार्ता के बाद खत्म हो गया है. पिछले 3-4 दिन से सीआइएसएफ जवानों द्वारा खदान की मुख्य गेट से बिना गेटपास के एक भी ठेका श्रमिक व प्राइवेट वाहनों के घुसने नहीं दिया जा रहा था. इससे खदान का कार्य प्रभावित हो रहा था. घटना से नाराज प्रबंधन ने विरोध जताते हुए 6 अप्रैल को सीआइएसएफ के उप समादेष्टा एवं क्यूआरटी दल के लिए उपलब्ध कराया वाहन वापस ले लिया. इससे दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गयी. खदान के महाप्रबंधक डी सेठी एवं सीआइएसएफ अधिकारियों के बीच अप्रूवल देने व गेटपास जारी करने को लेकर विवाद उत्पन्न होता रहा है. सीआइएसएफ का तर्क है कि प्रबंधन किसी प्राइवेट वाहन या ठेकेदार को किसी काम के लिए पांच दिन की अनुमति (अप्रूवल) देता है तो हमारी ओर से पांच दिन का गेट पास जारी किया जाता है. लेकिन नियम विरुद्ध हमसे 30 दिन का गेटपास देने की मांग होती है. प्रबंधन जितने दिन का अप्रूवल देगा, उतने दिन का गेट पास हम देंगे. सात अप्रैल की देर सेल मुख्यालय के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन व सीआइएसएफ के बीच चला आ रहा टकराव खत्म हुआ. उप महाप्रबंधक (पर्सनल व कार्मिक) के आने के बाद आगे सभी मुद्दों पर बातचीत होगी. फिलहाल पांच दिनों तक खदान में ठेका श्रमिकों व प्राइवेट वाहनों की जांच कर आने-जाने की अनुमति दी गयी है. दूसरी तरफ महाप्रबंधक डी सेठी ने भी कहा कि सीआइएसएफ के साथ वार्ता के बाद विवाद समाप्त हो गया है. विवाद के कारणों के बाबत कुछ भी नहीं बताये.
BREAKING NEWS
Advertisement
खदान प्रबंधन व सीआइएसएफ में विवाद सुलझा
सेल मुख्यालय कोलकाता को करना पड़ा हस्तक्षेप संवाददाता, किरीबुरूसेल के मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन एवं सीआइएसएफ के कई दिन से चले आ रहा विवाद वार्ता के बाद खत्म हो गया है. पिछले 3-4 दिन से सीआइएसएफ जवानों द्वारा खदान की मुख्य गेट से बिना गेटपास के एक भी ठेका श्रमिक व प्राइवेट वाहनों के घुसने नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement