वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने वर्कर्स कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया. धरना के बाद झारखंड छात्र मोरचा के नेता हेमंत पाठक के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य को कुलपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना के बाद से ही छात्र संघ का चुनाव लंबित है. बार-बार चुनाव टाल दिये जाने से विद्यार्थियों में असंतोष है. उन्होंने विश्वविद्यालय से जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की. साथ ही चुनाव के मद्देनजर मान्यता प्राप्त छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुला कर इसकी तैयारी करने, चुनाव से संबंधित कमेटी में किसी भी दल से संबंधित व्यक्ति को शामिल नहीं करने की मांग की. छात्रों ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच, पिछले वर्ष कॉलेज में इंटर साइंस की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से अवैध वसूली के आरोप की जांच व कार्रवाई की भी मांग की. छात्र नेताओं ने कहा कि मांगों पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो मोरचा आमरण अनशन करने को बाध्य होगा. धरना-प्रदर्शन में मो सरफराज, सुजीत सिंह, सुनील गुप्ता, राजन कुुमार, राकेश सिंह, रूबी कुमारी, अंजलि रजक, प्रीति कुमारी, वीणा कुमारी, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, निपुण होरो, जाकिर, विकास रजक, अजीत, रंजन समेत अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करे केयू (फोटो : मनमोहन.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने वर्कर्स कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया. धरना के बाद झारखंड छात्र मोरचा के नेता हेमंत पाठक के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य को कुलपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement