जमशेदपुर: टाटानगर प्लेटफार्म नंबर चार की रेललाइन क्रेक हो गयी थी. जानकारी मिलने पर रेलवे के पदाधिकारियों ने लाइन को ठीक कराया . मरम्मत कार्य के कारण करीब दो घंटे तक ट्रेन सेवा प्रभावित रही .
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर काम कर रहे मजदूरों ने देखा की वहां की लाइन के ज्वाइंट में दरार आ गयी है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दी. अधिकारियों ने इसके गंभीरता से लेते हुए तत्काल मरम्मत करवाया.