जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन समझौता सोमवार को होने की उम्मीद है. समझौते के लिए टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह रविवार को जमशेदपुर आ रहे हैं. सोमवार को प्लांट हेड एबी लाल से उनकी निर्णायक दौर की वार्ता होगी, जिसके बाद समझौता होने की संभावना है. ग्रेड रिवीजन पर महामंत्री चंद्रभान सिंह की प्लांट हेड के साथ वार्ता हो चुकी है अब उसको अंतिम रूप देना है.
होगा स्थायीकरण
मंदी के दौर में हो रहे ग्रेड रिवीजन समझौते पर अस्थायी कर्मचारियों की सबसे अधिक लोगों की नजर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थायीकरण की संख्या 150 से 200 के बीच रहने की उम्मीद है. यूनियन के अनुसार मंदी के बीच जहां कंपनी ब्लॉक क्लोजर कर रही है वैसे में अधिक से अधिक स्थायीकरण के लिए महामंत्री चंद्रभान सिंह प्रयासरत हैं.
बैनर, गेट व होर्डिग लगे
मंत्री बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर आ रहे राजेंद्र सिंह का जमशेदपुर में जोरदार स्वागत होगा. टेल्को यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह की टीम ने बैनर, गेट व होर्डिग लगवाया है वहीं राकेश्वर पांडेय व भरत सिंह के नेतृत्व में भी उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा. राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व वाली ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से सोमवार को टिनप्लेट यूनियन सभागार में उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा. राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया.