जमशेदपुर: डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से शहर में संचालित ट्रैवल एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. विदेश दौरे का खर्च बढ़ गया है, जिस कारण लोग अपना टूर रद्द कर रहे हैं.
विदेश दौरे की बुकिंग भी कम हो गयी है. उधर, शहर की कई कंपनियों ने भी अपना विदेश दौरा सीमित कर दिया है. इससे भी ट्रैवल एजेंसियों का कारोबार घटा है.
इनकी आमदनी में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ, कई ट्रैवल एजेंसियों ने दुर्गा पूजा ऑफर निकाला था, जिनकी बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गयी है. अब एजेंसियों ने नया टर्म एंड कंडिशन जोड़ दिया है कि डॉलर के रेट के मुताबिक, टूर का खर्च या बुकिंग रेट बाद में बढ़ सकता है.