17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलगेट विजिबल व्हाइट मेकओवर प्रतियोगिता

संवाददाता, जमशेदपुर : ओरल केयर में मार्केट लीडर कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कोलगेट विजिबल व्हाईट मेकओवर प्रतियोगिता की घोषणा की है. यह प्रतियोगिता ग्राहकों को सोनम कपूर और सेलिब्रिटी आर्टिस्टों की उनकी टीम, प्रसिद्घ मेक-अप आर्टिस्ट नम्रता सोनी और फैशन डिजाइनर शेहला खान के द्वारा स्टाईल किए जाने का अवसर दे रही है. सोनम […]

संवाददाता, जमशेदपुर : ओरल केयर में मार्केट लीडर कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कोलगेट विजिबल व्हाईट मेकओवर प्रतियोगिता की घोषणा की है. यह प्रतियोगिता ग्राहकों को सोनम कपूर और सेलिब्रिटी आर्टिस्टों की उनकी टीम, प्रसिद्घ मेक-अप आर्टिस्ट नम्रता सोनी और फैशन डिजाइनर शेहला खान के द्वारा स्टाईल किए जाने का अवसर दे रही है. सोनम कपूर मेकओवर सत्र में दस भाग्यशाली विजेताओं की ग्रूमिंग और मेंटरिंग खुद करेंगी. कंपनी के डायरेक्टर मार्केटिंग एरिक जुम्बेर्ट ने कहा कि बीते सालों में कोलगेट ने इनोवेशन के माध्यम से भारत में ओरल केयर कैटेगरी में विकास को गति दी है. टूथपेस्ट की श्रेणी में बढ़ते हुए व्हाईटनिंग सेगमेंट पर केंद्रण के साथ कोलगेट विजिबल व्हाईट ग्राहकों को ऐसा उत्पाद प्रयोग करने की प्रेरणा देता है, जिससे उनकी स्माईल की खूबसूरती बढ़े. प्रतियोगिता में भाग कैसे लेप्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों को अपनी खूबसूरत स्माईल का फोटो लेकर इसे सोशल नेटवर्किंग पोर्टल फेसबुक पर निम्न लिंक पर अपलोड करना होगा एचटीटीपीएस://ऐप्स़फेसबुक़कॉम/कोलगेटसोनममेकओवर/ इसके अलावा प्रतियोगी मोबाईल मैसेजिंग एप्प व्हाट्स एप्प के द्वारा 08401 700700 पर भी अपनी फोटो भेज सकती हैं. इसके बाद उन्हें सोनम कपूर से मेकओवर कराने का मौका मिल सकता है. यह प्रतियोगिता पहले से ही ऑनलाईन है, जो 15 मई 2015 तक जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें