बैंक प्रबंधन के आश्वासन के बाद संघ ने लिया फैसलाबैंक ने दिये संघ की मांगों पर शीघ्र निर्णय के संकेतप्रस्ताव तैयार, प्रशासक के न होने से नहीं हो रहा निर्णयजमशेदपुर : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी संघ की सोमवार, 30 मार्च से प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल अंतिम क्षणों में वापस ले ली गयी. बैंक मुख्यालय से मिले आश्वासन के बाद संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. बैंक के अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने बताया कि बैंक कर्मचारी संघ ने अपनी दो मुख्य मांगों, वर्षों से लंबित पदोन्नति एवं लंबे समय से कार्यरत चार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के स्थायीकरण के लिए दबाव बनाने के लिए आज से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी. रविवार को बैंक की ओर से बताया गया कि प्रबंधन ने अध्यक्ष को मांगों के संबंध में पत्र लिखा है. लेकिन श्री दासगुप्ता ने बताया कि रविवार होने के कारण उन्होंने अपना ईमेल नहीं देखा था. बाद में पत्र देखा गया, जिसमें प्रबंधन ने बताया है कि संघ की मांगों पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, किन्तु बैंक के प्रशासक के नहीं रहने के कारण उस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार की ओर से प्रशासक नियुक्त किये जाते ही उक्त विषय पर निर्णय हो जायेगा. उक्त पत्र के आलोक में संघ ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया और 30 एवं 31 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल आरंभ होने के कुछ घंटे पहले वापस लेने की घोषणा कर दी गयी. संघ के इस निर्णय के कारण आज बैंक की शाखाओं में आम दिनों की तरह ही कामकाज चला.
BREAKING NEWS
Advertisement
अंतिम समय में टली सहकारी बैंक कर्मी संघ की हड़ताल
बैंक प्रबंधन के आश्वासन के बाद संघ ने लिया फैसलाबैंक ने दिये संघ की मांगों पर शीघ्र निर्णय के संकेतप्रस्ताव तैयार, प्रशासक के न होने से नहीं हो रहा निर्णयजमशेदपुर : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक कर्मचारी संघ की सोमवार, 30 मार्च से प्रस्तावित दो दिवसीय हड़ताल अंतिम क्षणों में वापस ले ली गयी. बैंक मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement