फोटो महिद्रा के नाम से हैजमशेदपुर. महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) भारत की नंबर वन मल्टी ब्रांड सर्टिफाएड यूज्ड कार कंपनी, ने सैन फ्रांसिस्को स्थित इन्वेस्टमेंट एडवायजर फर्म वैलिएंट कैपिटल से 15 मिलियन डॉलर (94 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते के अंतर्गत वैलिएंट कैपिटल को कंपनी में मामूली हिस्सेदारी दी जायेगी. एमएफसीडब्ल्यूएल द्वारा जुटायी बाहरी प्राइवेट इक्विटी का यह दूसरा राउंड है. कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2008 में पहली बार दिल्ली स्थित फाई कैपिटल से पूंजी जुटायी थी. फाई कैपिटल अभी भी कंपनी की निवेशक बनी हुई है. एमएफसीडब्ल्यूएम ने अपने खुदरा, थोक और तकनीकी समर्थित कारोबार में तेज विकास दर्ज किया है. आनंद महिंद्रा (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक महिंद्रा एंड महिंद्रा) और (महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के चेयरमैन) ने कहा कि कंपनी इस पूंजी का उपयोग अपने विकास को तेजी देने में करेगी. इसमें फिजिकल नेटवर्क के साथ उद्योग के सभी हितधारकों जैसे कि एनबीएफसी, बैंको, ओइएम, डीलर्स और उपभोक्ताओं द्वारा प्रयुक्त तकनीक समर्थित उत्पादों एवं सेवाओं का अनुकूलन भी शामिल है. एमएफसीडब्ल्यूएल की इस साल के अंत तक अपने फ्रैंचाइजी आउटलेट की संख्या 500 तक पहुंचाने की योजना है. अगले 5 वर्ष में इनकी संख्या 1800 से अधिक की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
महिद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने 15 मिलियन डॉलर जुटाये
फोटो महिद्रा के नाम से हैजमशेदपुर. महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) भारत की नंबर वन मल्टी ब्रांड सर्टिफाएड यूज्ड कार कंपनी, ने सैन फ्रांसिस्को स्थित इन्वेस्टमेंट एडवायजर फर्म वैलिएंट कैपिटल से 15 मिलियन डॉलर (94 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते के अंतर्गत वैलिएंट कैपिटल को कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement