23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खुलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

जमशेदपुर: आरएसबी ग्रुप मेडिका ग्रुप के साथ मिलकर शहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलेगा. इस संबंध में बातचीत चल रही है. यह जानकारी आरएसबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक व सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष एसके बेहरा ने दी. वे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. श्री बेहरा ने बताया कि […]

जमशेदपुर: आरएसबी ग्रुप मेडिका ग्रुप के साथ मिलकर शहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोलेगा. इस संबंध में बातचीत चल रही है. यह जानकारी आरएसबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक व सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष एसके बेहरा ने दी.

वे सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. श्री बेहरा ने बताया कि यूएसए हो या फिर अन्य देश, हर जगह जमशेदपुर के चिकित्सक हैं और वे यहां भी रहना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों को जोड़कर इस अस्पताल को आगे ले जाना है, ताकि क्षेत्र में इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके.

‘हाइवे का काम पूरा हो’
श्री बेहरा ने सीआइआइ की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनकी मुलाकात मुख्य सचिव से हुई थी. उन्होंने मुख्य सचिव के समक्ष कई मुद्दे उठाये. रांची-टाटा हाइवे का काम तीव्र गति से पूरा कराने, एयरपोर्ट के लिए जमशेदपुर के आसपास के इलाके में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा करने की मांग की. सरायकेला से रामगढ़ के बीच इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित करने और स्किल डेवलपमेंट के लिए सीआइआइ की ओर से मदद देने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें