Advertisement
होटलों की खाद्य सामग्रियों से तैयार होगा बायो गैस
जमशेदपुर: शहर के होटलों से निकलने वाली खाद्य सामग्रियों से बायो गैस तैयार किया जायेगा. इसी गैस से होटलों में भोजन तैयार किया जायेगा. वहीं खाद्य सामग्री से हो रहे प्रदूषण से निजात मिलेगी. इसे लेकर जुस्को ने सभी होटल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी पदाधिकारी बायो गैस उत्पादन करने वाले […]
जमशेदपुर: शहर के होटलों से निकलने वाली खाद्य सामग्रियों से बायो गैस तैयार किया जायेगा. इसी गैस से होटलों में भोजन तैयार किया जायेगा. वहीं खाद्य सामग्री से हो रहे प्रदूषण से निजात मिलेगी. इसे लेकर जुस्को ने सभी होटल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी पदाधिकारी बायो गैस उत्पादन करने वाले उपकरण की खरीदारी को तैयार हो गये. जुस्को की ओर से उपकरण लगाये जायेंगे. होटल पदाधिकारियों को स्थान उपलब्ध कराना है. यह सिस्टम शुरू होने के बाद जमशेदपुर पहला शहर होगा, जिसमें बेकार खाद्य सामग्री से प्रदूषण भी नहीं होगा और बायो गैस का उत्पादन हो सकेगा.
खाद्य सामग्री से सबसे अधिक होता है प्रदूषण
बेकार खाद्य सामग्री से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है. शहर के होटलों का बचा खाना नालियों में बहा दिया जाता है या डस्टबिन में डाल दिया जाता है. इससे प्रदूषण का लेवल बढ़ता है.
होटलों ने दी मंजूरी
शहर के कई होटलों में यह सिस्टम लगाने की मंजूरी दी गयी है. वर्तमान में होटल सेंटर प्वाइंट, होटल सोनेट समेत कई होटलों ने रजामंदी दे दी है.
बायो गैस प्लांट हर जगह लगेगा : जुस्को
जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि बायो गैस प्लांट हर जगह लगाया जायेगा. होटलों के साथ मीटिंग हो चुकी है. सभी लोग तैयार हैं. इससे ईंधन का खर्च भी बचता है और प्रदूषण भी कम होता है.
सार्वजनिक स्थान पर लगेंगे प्लांट
बायो गैस प्लांट सार्वजनिक स्थान पर भी बनाने की तैयारी है. इससे कई छोटे होटलों के खाने का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा. वहीं सफाई का यहां उत्तम इंतजाम रहेगा. कई पिकनिक स्पॉट पर इसे लागू किया जायेगा.
चमरिया गेस्ट हाउस में मिली है सफलता
चमरिया गेस्ट हाउस में प्रयोग के तौर पर बायो गैस का उपकरण लगाया गया था. इसके बाद यहां बायो गैस से ही ज्यादातर भोजन पकाया जा रहा है. इसकी सफलता के बाद टाटा स्टील और अन्य कंपनियों के गेस्ट हाउस में यह व्यवस्था कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement