संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल में बुधवार को ड्यूटी पर देर से आने के कारण डॉक्टरों को अनुपस्थित कर दिया गया. इसे लेकर डॉक्टरों ने सिविल सर्जन ऑफिस में हंगामा किया. वहां के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. इस पर चिकित्सक वहां के कर्मचारियों से उलझ गये. इसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. करीब एक घंटा तक काम बंद रहने के कारण सिविल सर्जन के कहने पर उन्होंने काम शुरू किया. वहीं झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों की एक बैठक हुई. बैठक में कर्मचारियों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. संघ के जिला मंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में बैठक बुलायी गयी थी. बताया जाता है कि सभी डॉक्टरों को सुबह 9.30 बजे अस्पताल पहुंचना है, लेकिन 10.30 तक एक-दो डॉक्टर को छोड़कर कोई अस्पताल में मौजूद नहीं थे.कोटजितने भी डॉक्टर देर से आये थे, सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया जा रहा है. इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. – डॉ विभा शरण, सिविल सर्जन बुधवार सुबह 9.30 बजे अस्पताल पहुंचा तो हाजिरी का रजिस्टर नहीं था. बाद में हाजिरी बनायेगे यह सोचकर ओपीडी में मरीज देखने चले गये. बाद में पता चला कि सभी को अनुपस्थित कर दिया गया है. इसे लेकर हम लोग सिविल सर्जन से मिलने गये थे. – डॉ मृत्यंुजय सिंह, सचिव आइएमए जमशेदपुर सिविल सर्जन ऑफिस में डॉक्टरों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. इसका संघ विरोध करता है. सिविल सर्जन से मांग करते हैं कि दो दिनों में जांच कमेटी मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें. दो दिन में कार्रवाई नहीं होती है, तो संघ के सदस्य आंदोलन करेंगे. – रवींद्र नाथ ठाकुर, जिला मंत्री, झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
BREAKING NEWS
Advertisement
हाजिरी काटने के विरोध में डॉक्टरों का सीेएस ऑफिस में हंगामा
संवाददाता, जमशेदपुरखासमहल स्थित सदर अस्पताल में बुधवार को ड्यूटी पर देर से आने के कारण डॉक्टरों को अनुपस्थित कर दिया गया. इसे लेकर डॉक्टरों ने सिविल सर्जन ऑफिस में हंगामा किया. वहां के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया. इस पर चिकित्सक वहां के कर्मचारियों से उलझ गये. इसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement