जमशेदपुर: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में प्रदूषण का पर्याय बने खटाल यहां से बाहर नहीं जा पाये हैं. अभी भी यहां दर्जनों खटाल चल रहे हैं. हाइकोर्ट ने शहरी क्षेत्र में चल रहे खटालों को शहर से बाहर करने का आदेश दे रखा है, लेकिन निकाय इसका पालन कराने में असक्षम साबित हो रहे हैं.
जिला प्रशासन ने खटालों को हटाने के लिए कई बार अभियान चलाया, लेकिन खटाल संचालक कुछ दिनों बाद पुन: काबिज हो गये.
पूजा के दौरान चलता है अभियान
जेएनएसी द्वारा नदी किनारे स्थित खटालों को दुर्गापूजा, छठ के दौरान हटाया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. वरिष्ठ नागरिक समिति ने भी कई बार आबादी वाले क्षेत्र से खटालों को बाहर करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.