जमशेदपुर: स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. पूरे कोल्हान के कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिले की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कॉलेजों में प्रोस्पेक्टस तैयार है, अगले एक-दो दिन में प्रोस्पेक्टस बिक्री की तिथि घोषित होगी.
वर्कर्स कॉलेज में दो विषय जल्द
मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में एमबीए समेत विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चल रही है. नये सत्र से राजनीति शास्त्र और संस्कृत विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम कॉलेज का निरीक्षण कर चुकी है. कॉलेज को विश्वविद्यालय की हरी झंडी का इंतजार है.
करीम सिटी में मास काम के प्रोस्पेक्टस की बिक्री शुरू
साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में एमए इन मास कम्यूनिकेशन में दाखिले की आरंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें कुल 50 सीटें हैं. साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या इंजीनियरिंग से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी दाखिले का आवेदन कर सकते हैं. प्राप्तांक कम से कम 45 प्रतिशत अनिवार्य है. कॉलेज की ओर से बताया गया कि सभी सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन लिया जा रहा है.