जमशेदपुर: पुराने और जजर्र हो चुके सरकारी भवनों को बेकार घोषित किया जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग को कहा है कि वह सरकारी भवनों की जांच करे. पुराने व जजर्र भवनों को बेकार घोषित किया जाये. इसके बाद से सरकारी भवनों की जांच शुरू कर दी गयी है.
इसी क्रम में श्रम कार्यालय और उसके क्वार्टरों को बेकार घोषित कर दिया गया है.
पुरानी कोर्ट के मालखाने को भी बेकार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस ऑफिस समेत अन्य भवनों की जांच होगी. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग की ओर से नये भवनों को बनाने का भी प्रस्ताव दिया जा रहा है.