जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने कार्रवाई का डंडा चलाया है. पोटका के पांच संकुल साधन सेवी को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में वेतन स्थगन का आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही उन्हें 24 घंटे के भीतर लंबित कार्यो को पूरा करने का भी आदेश दिया है. सबों को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है. गौरतलब हो कि मानव संसाधन विकास विभाग ने सत्र 2014-2015 के लिए किस प्रखंड में बच्चों के लिए कितनी किताबों की जरूरत है, इससे संबंधित सूची मांगी थी.
इसके आलोक में सभी प्रखंडों के सीआरपी और बीआरसी को जिम्मेवारी दी गयी थी, लेकिन पोटका में पांच सीआरपी की ओर से इस दिशा में आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध करवायी गयी. इसी वजह से विभाग की ओर से किताबों की जरूरतों से संबंधित सूची एचआरडी के पास नहीं भेजी जा सकी.