– विद्यालय में बाधित हो रहा शिक्षण कार्य- सोनुवा प्रखंड के उप्रावि मतोवासाई का मामला- एक माह से मध्याह्न भोजन बंदप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के उप्रावि मतोवासाई के पारा शिक्षक गोविंद बोयपाई की नियुक्ति नये सरकारी शिक्षक के रूप में मनोहरपुर में हो जाने के बावजूद उन्होंने विद्यालय का प्रभार किसी दूसरे शिक्षक को नहीं सौंपा है़ शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद बीइइओ द्वारा प्रावि कोंकुवा की पारा शिक्षका सुशीला सामड़ को उप्रावि मतोवासाई में प्रतिनियोजित किया है़ शिक्षिका श्रीमती सामड़ ने बताया कि शिक्षक गोविंद बोयपाई द्वारा विद्यालय का चार्ज अभी तक नहीं दिया गया है़ जिससें विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है़ पिछले एक माह से मध्याह्न भोजन बंद है़ वहीं पोशाकों की खरीद भी अधर में लटकी हुई है़ शिक्षक द्वारा प्रभार देने के लिए कई तरह का बहाना बनाया जा रहा है़ विद्यालय में संयोजिका रानी बोयपाई जो गोविंद बोयपाई की पत्नी है, वह भी फरवरी माह में अपना पद छोड़ चुकी हैं़ इसके अलावा विद्यालय के अध्यक्ष ने भी अपना पद छोड़ दिया़ जिसके बाद 25 फरवरी को ग्राशिस की बैठक हुई, जिसमें नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया है़ लेकिन प्रभार नहीं मिलने से राशि की निकासी, प्रगति प्रतिवेदन व अन्य कार्य रुके हुए हैं.मामले की जानकारी है – बीइइओइस संबंध मंे बीइइओ जयनारायण प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी है़ संबंधित शिक्षक को प्रभार देने के लिए निर्देश दिया गया है़ नहीं तो मामले के संबंध मंे वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा कर आवश्यक कारवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिक्षक की नियुक्ति अन्यत्र हो जाने के बाद भी नहीं दिया प्रभार
– विद्यालय में बाधित हो रहा शिक्षण कार्य- सोनुवा प्रखंड के उप्रावि मतोवासाई का मामला- एक माह से मध्याह्न भोजन बंदप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के उप्रावि मतोवासाई के पारा शिक्षक गोविंद बोयपाई की नियुक्ति नये सरकारी शिक्षक के रूप में मनोहरपुर में हो जाने के बावजूद उन्होंने विद्यालय का प्रभार किसी दूसरे शिक्षक को नहीं सौंपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement