21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 वर्ष बाद चार मामले में डॉ ईरानी पर सुनवाई शुरू

संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ.जेजे ईरानी पर लंबित चार मामलों में 15 वषार्े बाद एक साथ सुनवाई शुरू की गयी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार की अदालत में 12 मार्च को मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी राजेश कृति ने पक्ष रखा था. जिसके बाद इन मामलों में गवाही शुरू करने का […]

संवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ.जेजे ईरानी पर लंबित चार मामलों में 15 वषार्े बाद एक साथ सुनवाई शुरू की गयी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार की अदालत में 12 मार्च को मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी राजेश कृति ने पक्ष रखा था. जिसके बाद इन मामलों में गवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है. वहीं, कारखाना निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व अरु ण कुमार मिश्रा और उपश्रमायुक्त पर भी समन भेजा गया है. डॉ. जेजे ईरानी के साथ एक मामले में डी. सेनगुप्ता,टी.मुखर्जी,वीसीसी राजू व एसपी त्यागी भी आरोपी हैं.ये है मामलाडॉ. जेजे ईरानी व अन्य के खिलाफ पूर्व कारखाना निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने वर्ष 1999 और 2000 में कारखाना अधिनियम उल्लंघन के तहत चार मामले अदालत में दायर कराये थे. इसमें डॉ. जेजे ईरानी व अन्य को पहले से सशरीर पेशी से छूट का लाभ अदालत से मिला है.केस नंबरअदालत में डॉ. जेजे ईरानी व अन्य के खिलाफ केस नंबर सी-टू 919/1999, सी-टू 913/2000, सी-टू 914/2000 और सी-टू 2663/2000 लंबित हैं. सिर्फ केस नंबर सी-टू 2663/ 2000 में डॉ. जेजे ईरानी व डी. सेनगुप्ता, टी. मुखर्जी, वीसीसी राजू व एसपी त्यागी आरोपी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें