न्यू बारीडीह में सजा मां नूकालम्मा का दरबार(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित श्री श्री नूकालम्मा (शीतला माता) पूजा की स्वर्ण जयंती पर तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई. इसके तहत बुधवार को गणपति पूजा हुई. जिसमें आंध्र समाज के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी शिरकत की. पुरोहित एस नागेश्वर शर्मा ने गणपति पूजा के साथ ही पूजा स्थल की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए पुण्याह वचनम् का अनुष्ठान भी किया. साथ ही नव धान अंकुरारोपण पूजा भी की गयी. मां की अष्ट व्रत सतनाम पूजा, मंगल आरती और पुष्पांजलि हुई. हुई मुगलू प्रतियोगिता दूसरी तरफ स्वर्ण जयंती समारोह के तहत बुधवार को मुगलू (रंगोली) प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें डी हेमलता, पी सौम्या कुमारी, एम पद्मा, के कल्याणी, के मोहित, डी लीला, श्री मीणा, के भावना, एम ज्योति, बी मणि, स्वाति, पी पद्मा आदि ने भाग लिया.आज निकलेगी कलश यात्रासमारोह के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह गणपति पूजा और होमम्, नवग्रह पूजा, ब्रह्म मंडप, मां की अष्टोधर पूजा होगी. सुबह नौ बजे से कलश यात्रा शुरू होगी. इस अनुष्ठान में बैंड-बाजे के साथ 108 सुहागिन कलश लेकर चलेंगी. साकची स्वर्णरेखा घाट से जल भरकर मंदिर लौटेंगी. इस दौरान पुरोहित वी ए एन शर्मा साथ रहेंगे. शाम में मां की आरती व कुमकुम आराधना एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष वाइ आनंद राव, एम चंद्रशेखर राव, के धनपाल, पी पापा राव, आनंद प्रसाद, जेवी वेंकट राव, हेमा श्रीनिवास राव, पी श्रीनिवास राव, एन मोहन राव, एन आर के राव, के एस सुंदरम् व अन्य योगदान कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
गणपति पूजा के साथ स्वर्ण जयंती समारोह शुरू
न्यू बारीडीह में सजा मां नूकालम्मा का दरबार(फोटो दुबे जी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित श्री श्री नूकालम्मा (शीतला माता) पूजा की स्वर्ण जयंती पर तीन दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई. इसके तहत बुधवार को गणपति पूजा हुई. जिसमें आंध्र समाज के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी शिरकत की. पुरोहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement