जमशेदपुर: राज्य के बीएड कॉलेजों में 1987 में बने सिलेबस से पढ़ाई करायी जाती है. 1987 के बाद से सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि एनसीटीइ की गाइड लाइन है कि सिलेबस में समय-समय पर बदलाव किया जाना चाहिए, ताकि देश को बढ़िया शिक्षक मिलें.
कोल्हान विवि ने की थी पहल
एक वर्ष पूर्व कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से इस दिशा में पहल की गयी थी. विवि स्तर पर बीएड सिलेबस में बदलाव के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी थी, जिसमें अलग-अलग विषयों के शिक्षाविद शामिल किये गये थे.
कमेटी चेयरमैन एनसीटीइ की सदस्य डॉ शुक्ला मोहंती को बनाया गया था. आज के दौर में कैसी पढ़ाई हो जिससे कि छात्रों को फायदा हो, यह ध्यान में रख कर कमेटी ने सिलेबस तैयार किया, लेकिन इसे लेकर विवि द्वारा अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. वहीं, इगAू में लगभग हर साल सिलेबस में बदलाव किया जाता है, ताकि छात्रों को नयी जानकारी मिल सके.