18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की योजना मिलेगा रोजगार, नहीं उठायेंगे हथियार

जमशेदपुर: अगर युवाओं को रोजगार मिले, उनकी ऊर्जा व क्षमता का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाये तो न उनमें भटकाव आयेगा न ही वे मुख्यधारा से कट कर हथियार उठाने पर विवश होंगे. विकास और रोजगार को बढ़ावा देकर ही नक्सल समस्या का समाधान हो सकता है. इसी लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन विभिन्न […]

जमशेदपुर: अगर युवाओं को रोजगार मिले, उनकी ऊर्जा व क्षमता का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाये तो न उनमें भटकाव आयेगा न ही वे मुख्यधारा से कट कर हथियार उठाने पर विवश होंगे. विकास और रोजगार को बढ़ावा देकर ही नक्सल समस्या का समाधान हो सकता है. इसी लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्र (विशेष कर नक्सल प्रभावित क्षेत्र) के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशासन अतिरिक्त केंद्रीय सहायता (एसीए) से गुरुकुल में युवकों को प्रशिक्षित कर रहा है, वहीं लड़कियों को इंडो डेनिश टूल रूम में एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा 155 युवक-युवतियों को आइटीआइ का प्रशिक्षण, कौशल विकास प्रशिक्षण देने की तैयारी की गयी है.

36 लड़कियों को इंस्पेक्शन एंड क्वालिटी कंट्रोल की ट्रेनिंग
अतिरिक्त केंद्रीय सहायता (एसीए) की राशि से नक्सल प्रभावित क्षेत्र की 36 लड़कियों को सरकारी खर्च से इंडो डेनिश टूल रूम में इंस्पेक्शन एंड क्वालिटी कंट्रोल की ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. प्रति छात्र 41 हजार रुपये के हिसाब से 36 छात्रओं की ट्रेनिंग में 14.86 लाख रुपये खर्च आयेंगे. हालांकि निजी कारणों से कुछ कम लड़कियां ट्रेनिंग लेने पहुंची हैं. पूर्व में इसके तहत पूर्व में कई लड़कियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
105 युवाओं को आइटीआइ-कौशल विकास का प्रशिक्षण
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 105 युवक-युवतियों को नि:शुल्क आइटीआइ- कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित कमेटी मैट्रिक में उत्तीर्ण युवक-युवतियों का चयन किया जा रहा है. इनमें पांच लोगों का चयन इंस्ट्रक्टर कोर्स के लिए किया जायेगा. तीन माह के लघु प्रशिक्षण अवधि कोर्स के लिए 83 और दीर्घ अवधि प्रशिक्षण के लिए 17 युवाओं का चयन किया जा रहा है. बीते दिनों इनका साक्षात्कार लिया गया. जिले में पांच-पांच करोड़ की लागत से तीन प्रखंडों में आइटीआइ भवन बनाया जा रहा है. घाटशिला में आइटीआइ भवन सह छात्रावास का निर्माण, मुसाबनी एवं धालभूम गढ़ में कौशल विकास केंद्र बनाने की तैयारी है.
400 युवकों को मिल चुकी है नौकरी
ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतिओं को रोजगार दिलाने के लिए सीआइआइ, पैन आइआइटी और जिला प्रशासन के सहयोग से 2012 में धानचटानी में गुरुकुल की स्थापना की गयी थी. 2012 से अब तक 16 बैच को वेल्डिंग एवं फिटिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. यहां से प्रशिक्षण पाये 400 युवक एक्सल इंडिया, व्हील्स इंडिया, डायमंड इंजीनियर, जीके संस, हाइको इंजीनियर समेत देश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं. गुरुकुल में टावर एरिगेशन का प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें