लेकिन योजना में निविदा से लेकर कार्यादेश देने तक की प्रक्रिया पेयजल कार्यपालक अभियंता के स्तर से कर दी गयी है. इधर बागबेड़ा पंचायत के मुखिया राजकुमार ने पूरी योजना से उन्हें अंधेरे में रखने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्हें कार्य की कोई जानकारी अथवा प्रक्रिया के बारे में नहीं बताया गया. यह पंचायतीराज व्यवस्था का उल्लंघन है और वे मामले की शिकायत उच्चधिकारियों से करेंगे. जबकि जमशेदपुर प्रमंडल के पेयजल कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया से मुखिया को समय-समय पर अवगत कराते रहा गया है.
Advertisement
पेयजल विभाग: सरकार के निर्देशों को दिखाया ठेंगा
जमशेदपुर: पेयजल विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के क्षेत्रधिकार वाली बिष्टपुर फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार के लिए की गयी 21.59 लाख वाली निविदा की पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गयी है. सरकार के स्वीकृति आदेश के अनुबंध छह में स्पष्ट किया गया है कि योजना की निविदा से लेकर संपादन का पूरा कार्य […]
जमशेदपुर: पेयजल विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के क्षेत्रधिकार वाली बिष्टपुर फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार के लिए की गयी 21.59 लाख वाली निविदा की पूरी प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ गयी है. सरकार के स्वीकृति आदेश के अनुबंध छह में स्पष्ट किया गया है कि योजना की निविदा से लेकर संपादन का पूरा कार्य ग्राम जल स्वच्छता समिति करेगी. सिर्फ कराये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन पेयजल स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता करेंगे.
बोले अभियंता
फिल्टर प्लांट के जीर्णोद्धार का काम पेजयल विभाग को ही कराना है. इस योजना की पूरी वस्तु स्थिति से समय-समय पर बागबेड़ा पंचायत के मुखिया राजकुमार को अवगत कराया जाता रहा है. उन्हें पूरी जानकारी दी गयी है.
सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर
मुखिया ने कहा
मुङो इस योजना को लेकर कभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. योजना शुरू करने के बाद भी न ही कोई कागजात मुङो दिया गया न ही कराये जाने वाले कार्य की कोई जानकारी. मुङो पूरी तरह अंधेरे में रखा गया है.
राजकुमार, मुखिया, बागबेड़ा पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement