22 फरवरी को खराब हुई थी तबीयत : 22 फरवरी को तबीयत खराब होने के कारण अमित को घाघीडीह जेल से एमजीएम के आइसीयू में भर्ती कराया गया था. रोज की तरह अमित पुलिस कस्टडी में नहाने और दैनिक क्रियाकलाप करने के लिए कैदी वार्ड गया था. बेड पर कैदी को गायब देख आइसीयू की नर्स ने उसके भागने का हल्ला मचा दिया. नर्स ने अपने इंचार्ज को बताया कि जो कैदी आइसीयू में भर्ती था, वह काफी देर से गायब है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने साकची पुलिस को जानकारी दी.
वहीं, अमित के कैदी वार्ड जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. और आइसीयू में जांच के बाद उसे कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. रुपया गबन के मामले में बंद है अमित. : साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि अमित को रुपया गबन करने के मामले में जेल में बंद किया गया है. वह आदित्यपुर का रहने वाला है. इसे सरायकेला जेल से स्थानांतरण कर घाघीडीह जेल शिफ्ट किया गया था.