लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गयी…, होलिया में उड़े रे गुलाल… जैसे होली के गीत और रंग-गुलाल की मस्ती में रविवार को शहर के युवा डूबे नजर आ रहे थे. मौका था पीएस इंवेंट्स द्वारा आयोजित रंगोत्सव होलीगंस द कलर फाइट कार्यक्रम का. निक्को पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने रेन डांस, डीजे, पेंट बॉल, गेम व कई पारंपरिक भोजन का आनंद उठाया. लोकनृत्य पर झूमे युवा मनोरंजन के लिए लोकनृत्य कार्यक्रम भी हुआ. कुछ देर के लिए युवा पश्चिमी संस्कृति को दरकिनार कर देसी रंग में रंग गये. शहर के डीजे अमित की धुन पर थिरकते युवाओं के कदम वहां उपस्थित अन्य लोगों को भी डांस के लिए मजबूर कर रहे थे. वहीं रेन डांस सेट के साथ रचनात्मक फोटो ने कार्यक्रम में जान डाल दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा अग्रवाल, पायल रस्तोगी, श्यामली चौधरी, राजेश पसारी, गगन रस्तोगी, मुरारी अग्रवाल, रोहित गरोडिया, आशीष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अरविंद सिंह, जसप्रीत सिंह, अमित नायक, निमिषा चौधरी, प्रेम उपाध्याय आदि का योगदान रहा.
Advertisement
होलीगंस में युवाओं ने की मस्ती (फोटो हैरी)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तो सीधी-सादी छोरी शराबी हो गयी…, होलिया में उड़े रे गुलाल… जैसे होली के गीत और रंग-गुलाल की मस्ती में रविवार को शहर के युवा डूबे नजर आ रहे थे. मौका था पीएस इंवेंट्स द्वारा आयोजित रंगोत्सव होलीगंस द कलर फाइट कार्यक्रम का. निक्को पार्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement