नूकालम्मा मंदिर समिति का स्वर्ण जयंती समारोह 18 से -तीन दिन तक चलेंगे अनुष्ठान, कई कार्यक्रम होंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित श्री श्री नूकालम्मा (शीतला माता) मंदिरम समिति 18 मार्च से तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करेगी. समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. इसमें अध्यक्ष वाइ आनंदराव के साथ एम चंद्रशेखर राव, के धनपाल, पापा राव, आनंद प्रसाद, जेवी वेंकट राव, हेमा श्रीनिवास, जे अप्पाराव, एम अप्पाराव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम एक नजर में -18 मार्च बुधवार- शाम 5:00 बजे से गणपति पूजा -19 मार्च, गुरुवार -प्रात: 6:00 बजे से गणपति होमम, नव ग्रह, ब्रह्मा देवी, मंडपावाहन, अस्थोथरा स्थापना पूजा. प्रात: 8:00 बजे से 108 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकलेगी, साकची वाटर पंप घाट से जल लाया जायेगा. दोपहर में भोग वितरण. मां शीतला का भव्य शृंगार.- 20 मार्च शुक्रवार : मां शीतला का अभिषेक तथा विविध पूजानुष्ठानों के पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. दोपहर में भोग वितरण (1500 से अधिक लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे). चित्रांकन प्रतियोगिता. रात्रि 9:00 बजे टिनप्लेट आंध्र क्लब समिति से शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जो रात में मंदिर पहुंचेगी.
Advertisement
19 को बाजे-गाजे के साथ निकलेगी कलश यात्रा (उमा-19)
नूकालम्मा मंदिर समिति का स्वर्ण जयंती समारोह 18 से -तीन दिन तक चलेंगे अनुष्ठान, कई कार्यक्रम होंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर न्यू बारीडीह स्थित श्री श्री नूकालम्मा (शीतला माता) मंदिरम समिति 18 मार्च से तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करेगी. समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement