25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजीव ने प्रिंसिपल पद छोड़ देने की दी थी धमकी

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पर फोन से धमकी देने का आरोप लगाया है. श्री रजी ने बताया कि गुरुवार (26 फरवरी) को डॉ राजीव ने फोन कर कहा कि उनसे (डॉ रजी) उनकी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. वे को-ऑपरेटिव […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार पर फोन से धमकी देने का आरोप लगाया है. श्री रजी ने बताया कि गुरुवार (26 फरवरी) को डॉ राजीव ने फोन कर कहा कि उनसे (डॉ रजी) उनकी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है.

वे को-ऑपरेटिव कॉलेज का प्रिंसिपल पद छोड़ दें. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी परिषद उनका विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल से मेरी बात की सच्चई मालूम हो जायेगी. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. एबीवीपी प्रायोजित तरीके से उनका विरोध कर रही है. हंगामा और तोड़फोड़ कर कॉलेज की छवि धूमिल करने का प्रयास है. उन्होंने बताया कि पहले छात्र संगठन गलत तरीके से विद्यार्थियों का काम पैरवी से करवा लेते थे. मैंने इस पर रोक लगा दी, इस कारण मेरा विरोध किया जा रहा है.

डॉ रजी ने कहा कि 20 दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं कहा. यह सोचा कि सभी छात्र हैं. सोमवार को जिस तरह प्रिंसिपल चैंबर में घुस कर कुरसी और टेबल का शीशा तोड़ने के बाद प्रशासन को जानकारी देना अनिवार्य हो गया. उन्होंने मामले की जानकारी एसएसपी एवी होमकर और डीसी डॉ अमिताभ कौशल को दी है. इस मामले में एसडीओ प्रेम रंजन ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने आश्वस्त किया कि अब विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें