उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : सोनारी बी ब्लॉक नर्स क्वार्टर के पास मंगलवार को सिंडिकेट बैंक की नयी शाखा का उदघाटन फील्ड जेनरल मैनेजर (एफजीएम कोलकाता) वी अशोकन ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर रिजनल मैनेजर पीकेेएस चौधरी, एजीएम केके अग्रवाल, शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा, मार्केटिंग मैनेजर अलका मिश्रा समेत अन्य काफी संख्य में सदस्य उपस्थित थे. उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एफजीएम वी अशोकन ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को हर बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेगा. नयी तकनीक के साथ ग्राहकों को जोड़ने का काम किया जायेगा. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग के अलावा अन्य उपयोगी सुविधाओं से ग्राहकों को अपडेट रखा जायेगा. उदघाटन पर सोनारी शाखा ने राजेंद्र विद्यालय परिसर में लोन मेला का आयोजन किया. इस दौरान करीब 15 करोड़ से भी अधिक का लोन दिया गया. इसके अलावा 20-25 करोड़ रुपये के लोन पर अंतिम निर्णय चल रहा है. उदघाटन के अवसर पर बैंक में सेविंग के 50 और करंट के 20 एकाउंट खुले, जिनके एवज में लगभग पांच लाख रुपये की रकम बैंक में जमा हुई. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बैंक की छह शाखाएं पूर्व से बेहतर कार्य कर रही हैं. उदघाटन के वक्त काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोनारी में खुली सिंडिकेट बैंक की शाखा, बांटे 15 करोड़ (हैरी का है फोटो)
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर : सोनारी बी ब्लॉक नर्स क्वार्टर के पास मंगलवार को सिंडिकेट बैंक की नयी शाखा का उदघाटन फील्ड जेनरल मैनेजर (एफजीएम कोलकाता) वी अशोकन ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर रिजनल मैनेजर पीकेेएस चौधरी, एजीएम केके अग्रवाल, शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा, मार्केटिंग मैनेजर अलका मिश्रा समेत अन्य काफी संख्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement