महिलाओं को मिली कानूनी सलाहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड महिला समाख्या सोसायटी की ओर से मंगलवार को गोलमुरी दुसाध भवन में महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं के लिए पहले पढ़ाई फिर विदाई विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय उपााध्यक्ष जेपी सिरका और विशिष्ट अतिथि अंजलि बोस उपस्थित थीं. हक के लिए न्याय का दरवाजा खटखटाएंमुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए. उन्हें अपने हक व अधिकार के लिए न्याय का दरवाजा खटखटाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून से संबंधित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों से भी अवगत कराया. विशिष्ट अतिथि ने महिलाओं को कानूनी सलाह दी. रैली भी निकलीसोसायटी की तरफ से सुबह 10 बजे गोलमुरी आरक्षी मध्य विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली गयी. रैली गोलमुरी, सीतारामडेरा, काशीडीह, बाराद्वारी, साकची होते हुए डीसी कार्यालय तक पहुंची. वहां से रैली गोलमुरी दुसाध भवन आयी. रैली में महिलाएं हक-अधिकार से संबंधित तख्ते-बैनर ली हुई थीं. रैली झारखंड महिला समाख्या सोसायटी जिला कार्यक्रम समन्वयक ग्लोरिया पूरती की देखरेख में निकली. कार्यक्रम को सफल बनाने में नूतन कच्छप, शिशिर कुमार, चंदन मिश्रा, लक्ष्मी पूरती व अन्य ने योगदान दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड महिला समाख्या सोसायटी ने महिला दिवस समारोह मनाया- फोटो दूबे जी
महिलाओं को मिली कानूनी सलाहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड महिला समाख्या सोसायटी की ओर से मंगलवार को गोलमुरी दुसाध भवन में महिला दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं के लिए पहले पढ़ाई फिर विदाई विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय उपााध्यक्ष जेपी सिरका और विशिष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement