पूर्व की कमेटी में वे सहायक सचिव थे. उन्हें कमेटी मेंबरों ने प्रोमोशन दिया है. महामंत्री के अहम पद पर बीके डिंडा फिर से चुनाव जीते. उन्होंने पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह को 9 मतों से हरा दिया, जबकि इसी पद पर अरुण कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे थे, जिनको 67 मत प्राप्त हुए और वे तीसरे स्थान पर रहे. डिप्टी प्रेसिडेंट के चुनाव में काफी रोचक मुकाबला हुआ. इसमें फिर से संजीव चौधरी टुन्नू चुनाव जीत गये. उनके खिलाफ चुनाव मैदान में सुपरवाइजरी यूनिट के मानद सचिव रह चुके एसके सिंह उतरे थे, लेकिन उनको सिर्फ दो मतों से हार का मुंह देखना पड़ा. मतगणना का काम स्टीलेनियम हॉल में हुआ.
Advertisement
टीडब्ल्यूयू चुनाव: आर रवि प्रसाद बने अध्यक्ष
जमशेदपुर: सोमवार को हुए टाटा वर्कर्स चुनाव में आर रवि प्रसाद को अध्यक्ष, बीके डिंडा को महासचिव, संजीव चौधरी टुन्नू को डिप्टी प्रेसिडेंट और प्रभात लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष पद पर आर रवि प्रसाद का मुकाबला पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साथ था, जिन्हें 26 मतों से पराजित कर दिया. हालांकि अध्यक्ष पद […]
जमशेदपुर: सोमवार को हुए टाटा वर्कर्स चुनाव में आर रवि प्रसाद को अध्यक्ष, बीके डिंडा को महासचिव, संजीव चौधरी टुन्नू को डिप्टी प्रेसिडेंट और प्रभात लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष पद पर आर रवि प्रसाद का मुकाबला पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के साथ था, जिन्हें 26 मतों से पराजित कर दिया. हालांकि अध्यक्ष पद पर सीनियर भगवान सिंह ने भी नामांकन भरा था, जिन्हें सिर्फ छह मत ही मिले. इससे पहले को-ऑप्शन का प्रस्ताव लाया गया, लेकिन वह टिक नहीं पाया और सदन में कम मत मिलने के कारण गिर गया. वहीं, यूनियन के वर्तमान कई पदाधिकारी चुनाव जीते, तो कई पदाधिकारी कमेटी मेंबर तक नहीं बन पाये.
चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर प्रभात लाल और सहायक सचिव के पद पर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में लड़ाई लड़नेवाले धर्मेद्र कुमार उपाध्याय और सिक्योरिटी विभाग से चुनकर आनेवाले केके सिंह चुनाव जीत गये. ये दोनों पहली बार ऑफिस बियरर बने हैं, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर प्रभात लाल भी पहली बार ही आसीन हुए हैं. उपाध्यक्ष के पद पर सारे वहीं पुराने चेहरे जीतकर आये. इसमें अरविंद कुमार पांडेय, शहनवाज आलम, शिवेश वर्मा और भगवान सिंह चुनाव जीते. उपाध्यक्ष पद पर भगवान सिंह पहली बार आसीन हुए हैं.
आर रवि: 1997 में पहली बार जीते थे चुनाव
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर रवि प्रसाद 3 जनवरी 1961 को जन्मे हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 1985 में टाटा स्टील के एलडी 2 विभाग में पदस्थापित हुए. वर्तमान में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. 1997 के चुनाव में पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर बने. इसके बाद अपने विभाग से 2002, 2006 और 2009 में लगातार कमेटी मेंबर चुने गये. वर्तमान में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. कई स्तर पर इन्होंने मजदूरों का प्रतिनिधित्व किया है. पिछली कमेटी में वे यूनियन के कोषाध्यक्ष थे. मृदुभाषी व मिलनसार स्वाभाव के आर रवि प्रसाद विवादों से दूर रहे हैं. उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. कर्मियों में आर रवि प्रसाद काफी लोकप्रिय हैं.
व्यवस्था को परिवर्तित करेंगे. आज टाटा वर्कर्स यूनियन में वनमैन शो के रूप में अध्यक्ष सव्रेसर्वा हो जाता है.बाकी पदाधिकारियों का कोई रोल नहीं होता है. इसे बदलेंगे और चुनाव नियमावली बना कर यूनियन को चुनाव के विवादों से बचाने का प्रयास करेंगे.आर रवि प्रसाद
अध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement