जमशेदपुर: पुलिस ने मंगलवार को बिष्टुपुर में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में फहद को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. दूसरी ओर, पुलिस ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित ईदगाह मैदान में हिदायतुल्लाह खान के खिलाफ रैली निकालने नहीं दी. ना ही सभा करने दी. यहां क्यूआरटी फोर्स तैनात की गयी थी. तनाव नहीं बढ़े, इसके लिए सोमवार रात हिदायत खान, रौशन अली और गुलाम नबी के आवास पर छापामारी की गयी थी. इस दौरान हिदायत व रौशन अली के यहां से अधिकांश लोग गायब मिले. हालांकि रौशन अली के पुत्र फहद अली व हिदायत के तीन समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
बाद में पुलिस ने फहद को आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया. गौरतलब है कि अपने ऊपर हमला करने की आशंका के मद्देनजर हिदायत ने छह अगस्त को फहद पर बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही एक पिस्तौल पुलिस को सौंपी थी. पुलिस ने इसी मामले में फहद को जेल भेजा है.
रौशन के किरायेदार के यहां भी सर्च
पुलिस ने सोमवार की रात रौशन के किरायेदारों का घर भी खोलवाकर सर्च किया. डीएसपी सीसीआर जसिंता केरकेट्टा के मुताबिक छापामारी के दौरान रौशन के घर से सभी सदस्य फरार थे. सभा स्थल से लाउडस्पीकर ले गयी थी. मंगलवार की सुबह से ही गौरी शंकर रोड की स्थिति सामान्य थी. दुकानंे खुली थीं. नसीम मैरेज हॉल के पास भी काफी संख्या में क्यूआरटी फोर्स की तैनाती की गयी थी.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोग आवश्यक काम से ही बाहर निकले. रौशन को सुंदरगढ़ जेल भेजेंत्न जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि रौशन अली को सुंदरगढ़ जेल भेजा जाये. सुंदरगढ़ जेल भेजने में कोई दिक्कत है, तो झारखंड के किसी अन्य जेल में भेजा जाये. रवींद्र झा ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा कि हिदायत खान के साथ घटी घटना निंदनीय है.