संवाददाता,जमशेदपुर उलीडीह थानांतर्गत सुभाष कॉलोनी निवासी कंुज बिहारी दत्ता के घर में बीती रात चोरों ने लगभग चार लाख के गहने वनक दी चोरी कर ली. घटना बुधवार तड़के की है. इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. क्या है मामला श्री दत्ता ने बताया कि वह मंगलवार की रात परिजनों के साथ जुबली पार्क घूमने गये थे. वहां से लौट कर 11 बजे सोने चले गये. रात में चोरों ने मेन गेट का ताला खोल कर घर में प्रवेश किया. फिर ट्रंक में रखे गहने का बक्सा लेकर फरार हो गये. घर के कुछ दूरी पर जब चोरों ने बक्सा को तोड़ने का प्रयास किया, तो लोगों ने हल्ला मचाया. जिसके बाद नींद खुली. लेकिन चोर गहने का खाली बक्सा फेंक कर फरार हो गये. बुधवार तड़के मानगो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने खाली बक्सा जब्त कर लिया है. बच्चे को स्प्रे मारा व दंपती को कमरे में किया बंद श्री दत्ता के मुताबिक चोरों ने बच्चों को स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया था. जिस कारण उनक ी नींद नहीं खुली. गहने के अलावा बच्चों के कमरे में रखे नकद रुपये भी चोर ले गये. उन्होंने कहा कि हल्ला सुन कर कमरे से निकलने की कोशिश की. मगर कमरा बाहर से बंद था. इतना ही नहीं, मेन गेट के ग्रिल में भी चोरों ने ताला मार दिया था.———-चोरी हुआ सामान सोने का मनटीका, कान का बाली, हार, कंगन, गला का सेट, अंगूठी, चेन,ंकरीब आधा किलोग्राम चांदी का समान.कोट संजय पथ में चोरी की घटना हुई है. इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुषमा कुमारी,थाना प्रभारी,उलीडीह.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : स्प्रे मार घर से 4 लाख के गहने की चोरी
संवाददाता,जमशेदपुर उलीडीह थानांतर्गत सुभाष कॉलोनी निवासी कंुज बिहारी दत्ता के घर में बीती रात चोरों ने लगभग चार लाख के गहने वनक दी चोरी कर ली. घटना बुधवार तड़के की है. इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. क्या है मामला श्री दत्ता ने बताया कि वह मंगलवार की रात परिजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement