जमशेदपुर: शहर के कई इलाकों की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गयी है. इन क्षेत्रों में सरकारी जमीन व टाटा लीज एरिया के कई प्लॉट की रजिस्ट्री रोकी गयी है. इन जमीनों की रजिस्ट्री न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है.
इसके अलावा जो भी रजिस्ट्री हुई है, उसकी जानकारी हासिल की जा रही है.
वहीं, इन इलाकों में भी सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी है, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है. मानगो की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगने के बाद यह प्रक्रिया अपनायी गयी है. इसी आधार पर रजिस्ट्री विभाग कार्रवाई करेगा.