नगर विकास के निदेशक ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया निरीक्षण इन योजनाओं का किया निरीक्षण – देवनगर स्थित राजीव आवास योजना – खैरबनी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना – मानगो, आदित्यपुर में एनयूएलएम योजना संवादाता, जमशेदपुर नगर विकास विभाग के निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता ने सोमवार को केंद्र प्रायोजित योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने देवनगर स्थित राजीव आवास योजना, खैरबनी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना और मानगो, आदित्यपुर में एनयूएलएम योजना की जानकारी ली.योजनाओं के पूर्ण होने में क्या-क्या बाधाएं हैं इसकी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, आदित्यपुर नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी सुरेश यादव उपस्थित थे. बाराद्वारी में स्थानीय लोगों ने जल्द योजना शुरू करने की मांग की. बाराद्वारी नवजीवन आश्रम में 17.63 करोड़ रुपये की लागत से 388 फ्लैट बनाया जाना हैं जिसमें 132 फ्लैट जी प्लस टू और 256 फ्लैट जी प्लस थ्री शामिल है. यहां निरीक्षण के बाद श्री गुप्ता खैरबनी गये. वहां उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना का जाया लिया. 34 करोड़ की लागत से जवाहरलाल नेहरू शहरी पुनरुत्थान योजना के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में जमीन का पेच पूरी तरह से नहीं सुलझा है, जिसके कारण योजना लटकी हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
योजनाओं के बाधित होने का कारण जाना (फोटो अशोक 1 नाम से जमशेदपुर में)
नगर विकास के निदेशक ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं का किया निरीक्षण इन योजनाओं का किया निरीक्षण – देवनगर स्थित राजीव आवास योजना – खैरबनी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना – मानगो, आदित्यपुर में एनयूएलएम योजना संवादाता, जमशेदपुर नगर विकास विभाग के निदेशक प्रमोद कुमार गुप्ता ने सोमवार को केंद्र प्रायोजित योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement