21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन टाटा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी जायेगी

फोटो2 नोवा 1 – जीएम ऑफिसरमें जेएन टाटा की प्रतिमा श्रद्धांजलि के लिए तैयार.2 नोवा 2 – पार्क को विद्युत सज्जा से आकर्षक ढंग से हुई सजावट.2 नोवा 2 – पार्क में भव्वारा का नजारा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीतीन मार्च को संस्थापक जेएन टाटा की जयंती के लिए टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस सज धज कर तैयार है. […]

फोटो2 नोवा 1 – जीएम ऑफिसरमें जेएन टाटा की प्रतिमा श्रद्धांजलि के लिए तैयार.2 नोवा 2 – पार्क को विद्युत सज्जा से आकर्षक ढंग से हुई सजावट.2 नोवा 2 – पार्क में भव्वारा का नजारा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीतीन मार्च को संस्थापक जेएन टाटा की जयंती के लिए टाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस सज धज कर तैयार है. डिस्को कैंप एरिया को विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगी रोशनी से कैंप एरिया जगमगा रहा. पार्क व जीएम ऑफिस, मजदूर यूनियन कार्यालय, अस्पताल समेत अनेक दर्शनीय स्थलों को खास रूप दिया गया है. मंगलवार को संस्थापन जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह 8 बजे महाप्रबंधक कार्यालय व यूनियन कार्यालय स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा के समीप पदाधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. 9.30 बजे टिस्को अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण, टिस्को कर्मियों के बीच खेल प्रतियोगिता, बॉटनिकल पार्क में कार्यक्रम, बालीझरन में सिनेमा शो समेत आदि कार्यक्रम आयोजित होगा. जमशेदपुर में मुख्य आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए नोवामुंडी से एक प्रतिनिधिमंडल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें