उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में तुरतुंग अखड़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मागे जुमुर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य का कायाकल्प होगा. छात्र-छात्रओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी.
शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी मिलेगी इसे लेकर सरकार लगातार चिंतन कर रही है. उन्होंने कहा कि अब गांवों की तसवीर और तकदीर दोनों बदलेगी. इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सीताराम बारी, मोतीलाल बानरा, चेयरमैन मनीष बलमुचु, जयपाल सिरका मौजूद थे. कार्यक्रम में आदिवासी हो समुदाय के लोगों ने सामाजिक एकता व अखंडता का परिचय दिया. समारोह में कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल, ओड़िशा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आदिवासी उरांव समाज के धर्मगुरु बंधन तिग्गा भी कार्यक्रम में शिरकत किये. उन्होंने भी समाज के लोगों को आशीर्वचन दिये.