21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में मागे जुमुर, आदिवासी समाज के लोगों का हुआ जुटान, बोले सीएम गांवों की बदलेगी तसवीर

जमशेदपुर: अब गांवों की तसवीर और तकदीर दोनों बदलेगी. इस बार बजट में आदिवासियों के सर्वागीण विकास पर खास जोर दिया जा रहा है. ऐसी योजनाएं लायी जायेंगी, जिससे सुदूर देहात के लोग मुख्यधारा से जुड़े सकें. बेरोजगार युवाओं को काम मिले, गरीबी खत्म हो, इस दिशा में सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर […]

जमशेदपुर: अब गांवों की तसवीर और तकदीर दोनों बदलेगी. इस बार बजट में आदिवासियों के सर्वागीण विकास पर खास जोर दिया जा रहा है. ऐसी योजनाएं लायी जायेंगी, जिससे सुदूर देहात के लोग मुख्यधारा से जुड़े सकें. बेरोजगार युवाओं को काम मिले, गरीबी खत्म हो, इस दिशा में सरकार प्रयासरत है.

उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे रविवार को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में तुरतुंग अखड़ा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मागे जुमुर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य का कायाकल्प होगा. छात्र-छात्रओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी.

शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी मिलेगी इसे लेकर सरकार लगातार चिंतन कर रही है. उन्होंने कहा कि अब गांवों की तसवीर और तकदीर दोनों बदलेगी. इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सीताराम बारी, मोतीलाल बानरा, चेयरमैन मनीष बलमुचु, जयपाल सिरका मौजूद थे. कार्यक्रम में आदिवासी हो समुदाय के लोगों ने सामाजिक एकता व अखंडता का परिचय दिया. समारोह में कोल्हान समेत झारखंड, बंगाल, ओड़िशा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आदिवासी उरांव समाज के धर्मगुरु बंधन तिग्गा भी कार्यक्रम में शिरकत किये. उन्होंने भी समाज के लोगों को आशीर्वचन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें